Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे अस्पताल में 5 किलो वजनी जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट का ऑपरेशन सफल


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे अस्पताल अजमेर में 29 नवंबर को जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी की 58 वर्ष की पत्नी काफी समय से पेट दर्द और भूख ना लगने की समस्या से ग्रसित थी। इसके लिये उन्होंने मंडल रेलवे चिकित्सालय अजमेर में डॉ. मुकेश बागड़ी सर्जन से परामर्श किया। जांच के बाद मरीज के लिवर में जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट का पता चला जिसका आकार लगभग 18 से.मी. से ज्यादा था। यह बीमारी ईकाईनोकोक्स ग्रेन्योलोसा परजीवी से होती है जो मनुष्य के शरीर में किसी जीव के अपशिष्ट से संक्रमित खाने के द्वारा पहुंचता है। यह परजीवी मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके लीवर के अन्दर अपना जीवनचक्र पूरा करता है और छोटी-छोटी गांठे बनाता है जो बाद में मिलकर बड़ी गांठ का रूप ले लेती है। 

डॉ. मुकेश बागड़ी, सर्जन एवं डॉ. प्रिया गर्ग, ऐनेस्थेटिस्ट एवं उनकी टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया एवं लगभग 5 कि.ग्रा, वजन की जाइन्ट हाईडेटिड सिस्ट को लीवर से निकाला। ऑपरेशन के पश्चात्‌ मरीज बिलकुल ठीक है। इस तरह का ऑपरेशन मंडल रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में पहली बार किया गया है। इस तरह के ऑपरेशन रेलवे चिकित्सालय, अजमेर में होने से रेलवे के मरीजों को सुविधा बढ़ी है जिससे उन्हें अन्यत्र रेफर नहीं करना पड़ेगा तथा रेलवे के राजस्व की बचत होगी। रेल प्रशासन विशेषकर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका  द्वारा चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार एवं मार्ग दर्शन से सभी आवश्यक साधन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.सी. मीना  द्वारा प्रदान किये जाने के कारण यह चिकित्सालय अपने पुराने वैभव की ओर अग्रेषित हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ