Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज सेवा और मानव सेवा का अवसर किसी सौभाग्यशाली को ही मिलता है : आर सी गुप्ता

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा अम्बे वृद्वाश्रम में भामशाहो का सम्मान किया गया 


अजमेर (AJMER MUSKAN)
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को राजस्थान प्रदेश स्तर के भामाशाहो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयपुर निवास विख्यात भामाशाह आर सी गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा और मानव सेवा का अवसर किसी किसी सौभाग्यशाली इंसान को ही मिलता है। गुप्ता ने कहा कि हम सबको मानव जीवन का पूरा पूरा लाभ लेते हुए अपनी अपनी क्षमता के अनुसार जीव सेवा करते हुए और परमात्मा का स्मरण करते हुए जीवन यापन करना चाहिये। जयपुर निवासी ही अनिल बडाया ने कहा कि परमात्मा की कृपा प्राप्त करने के लिए उसके जीवो पर दया भाव अपनाना अत्यन्त आवश्यक है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक और श्री आनन्द गोपाल गउ शाला के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि जयपुर के भामाशाह आर सी गुप्ता द्वारा कोरोना काल में आक्सीजन की कमी के आपात काल में राजसथान प्रदेश में 400 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर जो कि प्रति कन्सन्ट्रेटर  कंसंट्रेटरलगभग 90 हजार का था लोगो की जान बचाने के लिए निःशुल्क सेवाओं के लिए प्रदान किये। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि इस अवसर पर जयपुर निवासी भामाशाह आर सी गुप्ता, अनिल बडाया, किशन लाल कोडिया, महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल का बुके प्रदान करके, साफा, माल्यार्पण, शाॅल पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान करके किशोर विधानी, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, अनिल खण्डेलवाल आदि द्वारा अभिनन्दन किया गया।

अम्बे वृद्वाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों ने इस अवसर पर प्रभु आराधना का भजन भज ले मन प्रभु नाम भजले सुनाया और आश्रम में नियमित सत्संग करवाने का अनुरोध किया साथ ही भामाशाहो की दीर्धायु की कामना की। अतिथियो को कल्याण विहार में नवनिर्मित श्री कल्याण भगवान के मन्दिर के दर्शन भी करवाये गये। आर सी गुप्ता ढवं कालीचरणदास खण्डेलवाल ने इस अवसर पर वृद्वाश्रम में दूसरी मन्जिल पर दो कमरे और आश्रम में लिफट लगवाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन लालवानी ने किया और सबका आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर वृद्वाश्रम में निवास करने वाले वरिष्ठ नागरिको को ठण्ड के मौसम को देखते सूखे मेवे एवं च्यवनप्राश का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पुष्कर के सुभाष कूलवाल, भरत खण्डेलवाल, रमेश रावत, रेवर मल सहित अन्य उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ