श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व यातायात उप अधीक्षक का आभार जताया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पिछले शनिवार से लक्ष्मी चौक व्यापारिक ऐसोसिएशन और आटौ रिकशा चालकों के मध्य चल रहे विवाद का श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में दखल के पश्चात सोमवार को समापन हो गया।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और यातायात पुलिस उप अधीक्षक पार्थ शर्मा के निर्देशन के पश्चात सोमवार से नया बाजार से पिछले दो माह से चली आ रही यातायात व्यवस्था को समाप्त करते हुए लक्ष्मी चौक के व्यापारियों की मांग के अनुसार आटो चालको का नया बाजार से लक्ष्मी चौक धान मंडी की ओर एक तरफा यातायात व्यवस्था व्यवस्था को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार से लक्ष्मी चौक के व्यापारियों द्वारा बाजार बन्द करके बाजार में विरोघ स्वरूप धरना दिया जा रहा था जो कि महासंघ की मांग मान लिये जाने पर धरना समाप्त करके बाजार को खोल दिया गया। लालवानी ने बताया कि महासंघ की ओर से पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, यातायात पुलिस उप अधीक्षक पार्थ शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, लक्ष्मी चौक व्यापारिक संघ के अध्यक्ष हरीश गिदवानी, दिनेश गांघी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस माण्डोत, उपाध्यक्ष राहुल जेसवाल, महासचिव अनिल सोनी, सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष राजकुमार धमानी, पूर्व पार्षद कैलाश सोनी, पवन सेनी, जितेन्द्र माहेश्वरी, पवन सोनी, लाला लखारा, जोधा टेकचन्दानी, होतचन्द सीरनानी, दिलीप सामनानी सहित अन्य व्यापारियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ