Ticker

6/recent/ticker-posts

इन्वेस्ट अजमेर समिट 22 को, कार्यक्रम की वेबसाईट लांच


सैकड़ों करोड़ के एमओयू होंगे, उद्यमी ले सकते हैं ऑनलाईन जानकारी

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर जिले में विभिन्न उद्योगों में निवेश के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘‘इनवेस्ट अजमेर समिट’’ 22 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। समिट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिट प्रभारी एवं एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने आज कार्यक्रम की वेबसाईट का शुभारंभ किया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि उद्यमियों को समिट, निवेश एवं एमओयू से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के लिए वेबसाईट लांच की गई है। अजमेर जिले में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए इन्वेस्ट समिट 2021 की वेबसाईट का शुभारम्भ किया गया। इससे निवेशकों को एमओयू तथा एलओआई के संबंध में सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही निवेशक अजमेर जिले में निवेश की संभावनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाईट को सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग के दल ने मात्र 3 दिन की मेहनत से तैयार किया है। इसमें अजमेर जिले में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के साथ इन्वेस्ट समिट 2021 में भाग लेने वाले व्यवसायी भी लाभांवित होंगे।

उन्होंने बताया कि निवेशकों को वेबसाईट https://investajmer.doitcajmer.in पर समिट के लिए पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी तथ ओटीपी का उपयोग होगा। पंजीकरण के साथ-साथ निवेशक निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। उद्यम स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता, इस भूमि से सम्पर्क, विभिन्न सेक्टरों तथा अन्य बातों की सूचना वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट समिट का आयोजन 22 दिसंबर को जवाहर रंगमंच में किया जाएगा। इसमें लगभग 160 इन्वेस्टर्स सैकड़ों करोड़ से अधिक के एमओयू करेंगे। इसमें रीको, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर परिषद, पर्यटन विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी विकास मंत्रालय, खनन विभाग आदि विभागों से संबंधित एमओयू होंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी. शर्मा, डीओआईटी से अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल बेनीवाल, सीमा खत्री व जिला उद्योग केंद्र के जिला उद्योग अधिकारी सरिता चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ