अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा को 16 दिसंबर 21 से कुंआथल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09696, मावली-मारवाड़ जं. स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 दिसंबर 21 से कुंआथल स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन व 10.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 09695, मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा 16 दिसंबर 21 से कुंआथल स्टेशन पर 15.34 बजे आगमन व 15.35 बजे प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ