Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद उधम सिंह ने जलियां वाला बाग का बदला ब्रिटेन जाकर लिया : बबीता टाक


मानव अधिकार मिशन संस्था द्वारा विजय समारक पर शहीदो को किया नमन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों ने रविवार को बजरंगगढ स्थित विजय स्मारक पर अग्रेजो के द्वारा जलिया वाला बाग में भारतीय लोगो पर अंधुधुन्ध गोलिया चलाकर नरसंहार करने वाले अंग्रेज को ब्रिटेन में जाकर बदला लेकर उसे मारने वाले सरदार उधम सिंह की जयंती पर उनको नमन करने और सिखो के दशम गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा दिये गये अपने बच्चो के बलिदान को श्रद्धासुमन करके और नारे लगाकर उनको नमन किया।

इस अवसर पर एडवोकेट बबीता टाक ने कहा कि सरदार उधम सिंह ने अंग्रेज से उनके देश में जाकर बदला लिया और उसको मौत के घाट उतार दिया  इस अवसर दो मिनट का मौन धारण करके, नारे लगाकर और बीएस नेगी व अनिता खुराना ने देश भक्ति के गीत सुनाकर शहीदो के बलिदान को ताजा किया।

इस अवसर पर मिशन के उपाध्यक्ष वीपी सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी, संगठन सचिव तरूण वर्मा, पोरस यादव युवा उपाध्यक्ष, अनिता खुराना महिला उपाध्यक्ष, बबीता टाक लीगल सेक्रेटरी, सोहन लाल भादा वेल्फयर सेक्रट्री, गौरव सिंह ऐरिया संगठन सेक्रेट्री, हिमांशु धनोपिया यूथ सचिव एवं अन्य द्वारा शहीदो को अगरबती जलाकर, पुष्पांजली करके और दो मिनट का मौन धारण करके नमन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ