Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान राम और माता जानकी का विवाह पूजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राचीन सिंधी शिव मंदिर गंज व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में बुधवार को राम जानकी विवाह के पूजन कार्यक्रम के अवसर पर पंडित दामोदर दाधीच एवं पंडित कमलेश दुबे के द्वारा आरती पूजन करवाया गया। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित दामोदर दाधीच ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम रामचन्द्र भगवान के समान सब मानव को आचरण करना चाहिये और अपने भरतीय संस्कृति की पहचान देनी चाहिये।पण्डित कमलेश दुबे ने रामचन्द्र भगवान के विवाह और जानकी माता के विवाह की रस्मेा का पूजन संपन्न करवाते हुए बताया कि महिलाओ को भी माता जानकी के समान सनातन धर्म की पालना करते हुए ही अपना जीवन जीना चाहिये।

कार्यक्रम के संयोजक पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने इस अवसर पर बताया कि हमे नई पीढ़ी को भी अच्छे संस्कारो की ओर प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और ताराचन्द लालवानी ने पूजन आरती संपन्न करवाई व महाआरती की। इस अवसर पर लक्ष्मणदास दौलतानी, जन सेवा समिति के संगठन सचिव कालूराम दौलतानी, भगवान रूपानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, दरगाह बाजार के दिलीप सामनानी आदि ने पूजन में भाग लिया। सेना का हेलिकाप्टर क्रेश होने पर मारे गये भारतीय सैनिको को कमरिया श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट को मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं की मुक्ति की प्रार्थना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ