Ticker

6/recent/ticker-posts

108 वर्ष की मैना देवी बिलसोरा का निधन


नरैना (AJMER MUSKAN)।
कस्बे में वयोवृद्ध महिला का शनिवार को निधन हो गया जो 108 वर्ष की बताई जा रही है।  कस्बा निवासी 108 वर्षीय वृद्ध महिला मैना देवी बिलसोरा जाती तेली का शनिवार को निधन हो गया। इनके निधन का समाचार सुनकर कस्बे के निवासी उनके दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। वह क्षेत्र की सबसे अधिक आयु वाली महिला बताई जा रही है। उनके अंतिम संस्कार में काफी भीड़ दिखाई पड़ी। उनके 4 बेटे, 5 बेटियां, 10 पोते, 7 पोतियां 11 पड़पोते, 17 पड़पोतिया, 6 सड़पोते व 1 सड़पोती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ