Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब वेस्ट लेगी डे केंसर वार्ड को गोद


मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराएंगे

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डे केंसर वार्ड को गोद लेकर उसके रखरखाव से लेकर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। 

प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवं लायन सतीश बंसल के मार्गदर्शन में कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के प्रति मानवीयता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए क्लब ने इस वार्ड को गोद लेने का संकल्प लिया है । इस संदर्भ में सामूहिक चिकित्सालय संघ अजमेर ने इसके लिए क्लब को मंजूरी प्रदान की है । 

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि शुरुआती योजना के तहत वार्ड में चारो तरफ सफेद पर्दे लगाए जाएंगे । जिससे मरीजो को सकारात्मक ऊर्जा मिले । शुद्ध जल के लिए मशीन एवं एक्वागॉर्ड लगाया जाएगा । साथ ही मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा । साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मरीजो के लिए अच्छा वातावरण तैयार किया जाएगा । भविष्य में कैंसर के ईलाज में काम आने वाली अत्याधुनिक मशीने भी लगाई जाएगी ताकि मरीजो को उपचार के लिए अजमेर से बाहर न जाना पड़े ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ