Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर : तरानों के साथ गीत संगीत कार्यक्रम संपन्न


सदस्यों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा सदस्यों के बीच मनोरंजनार्थ गीत संगीत कार्यक्रम रखा गया । वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग 2 के संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी एवम विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी थी । 

क्लब सदस्यों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम को संगीतमय मना दिया । कार्यक्रम की शुरुआत लायन कमल शर्मा के द्वारा है अपना दिल तो आवारा गीत गाकर की गई । लायन ओमस्वरूप माथुर ने ये मेरा दीवानापन है गाकर श्रोताओ की तालियां बटोरी । क्लब अध्यक्ष एस एन नुवाल ने मैं अपना फर्ज निभा रहा हूं हास्य गीत की प्रस्तुति देकर रोचकता पैदा कर दी । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने भक्ति गीत श्याम मुरली बजाया करो गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया । किसी की मुस्कराहट पर हो निसार पर युगलबंदी लायन कमल शर्मा एवम लायन ओ एस माथुर ने की । लायन विनीता गुप्ता , लायन सरोज माथुर एवम लायन अनिता गोपलानी ने तेरी एक भूल के प्यासे है हम पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको को भी गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ