Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के उपाचार्य शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में एनसीवीटी एवं एससीवीटी योजनान्तर्गत विविध व्यवसायों में ऑफलाईन प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर दोपहर 2 बजे तक है। ऑफलाईन आवेदन फार्म की हार्डकॉपी मय दस्तावेज संस्थान में जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक है। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के संबंध में विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए लाईवीलीहुड राजस्थान की वेबसाईट का अवलोकन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस सत्र में प्रवेश के उपरांत व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर ऑफलाईन प्रवेश के लिए एनसीवीटी के 7 व्यवसायों व एससीवीटी के 4 व्यवसायों में अभ्यर्थी इस संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर 31 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से मेरिट अनुसार प्रवेश किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ