अजमेर (AJMER MUSKAN)। विद्यार्थियों को योग शिक्षण व योगासन के साथ संस्कारों से रूबरू होने के लिये यह संस्कार केन्द्र सफल हो रहे हैं ऐसे विचार झूलेलाल सेवा मंडली व भारतीय सिन्धु सभा की ओर से चल रहे साप्ताहिक सिन्धी बाल संस्कार शिविर में समाजसेवी शंकर टिलवाणी ने झूलेलाल मन्दिर में कहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशन केवलाणी, जयप्रकाश मंघाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। योग के विभिन्न आसनों का ज्ञान योगाचार्य दौलतराम थदाणी के साथ मंजू लालवाणी व ज्ञानी मोटवाणी ने शिक्षण व सांस्कृतिक कार्यक्रम गीतों पर पूनम गीतांजलि व मीरा टिक्याणी ने जानकारी दी।
ईकाई सचिव पुरूषोतम जगवाणी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में ईश्वर जेसवाणी, ओमप्रकाश शर्मा, पदम मनवाणी, राम भगताणी मधु मंगलाणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। विद्यार्थियों को निरंतर निःशुल्क अध्ययन की सेवायें दी जा रही है।
राष्ट्रीय सिन्धी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में ऑनलाइन परीक्षा का समापन
सभा के मंत्री महेश टेकचंदाणी ने जानकारी देते हुये कहा कि भारतीय सिन्धु सभा की ओर से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में ऑनलाइन परीक्षा का आज समापन हो गया। जिसके विजेताओं को शीघ्र सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश की ओर से 51000 रूपये के पुरस्कार वितरित किये जायेगें।
0 टिप्पणियाँ