Ticker

6/recent/ticker-posts

कलवानी ने मंदिर में दर्शन कर पुनर्निर्माण कार्यो का किया अवलोकन


मोक्षधाम का होगा कायाकल्प : कलवानी

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। प्रवासी भारतीय व भामाशाह हीरू कलवानी जोधपुर पहुंचे यहां संत लीला शाह सिन्धी स्वर्ग आश्रम स्थित पुनः निर्माणधीन शिव मंदिर का अवलोकन किया। समाज सेवकों द्वारा मोक्ष धाम के सुविधा विस्तार एवं जीर्णोद्धार कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद की घोषणा की।

भरत आवतानी ने बताया कि स्वर्गीय भामाशाह भगवान कलवानी के पदचिन्हों पर चलकर हीरू कलवानी व किशोर कलवानी समाज में सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही भामाशाह पीताम्बर होतचंदानी का भी आभार व्यक्त किया।

इधर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, संत नामदेव ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी, गोपी भाई जनवाणी ने भी हीरू कलवानी का जोधपुर पहुंचने पर स्वागत कर आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ