Ticker

6/recent/ticker-posts

काका कालेलकर ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : बलबीर सिंह


जयंती पर जन सेवा समिति हरि ओम काॅलोनी समिति अजयमेरू सेवा समिति द्वारा नमन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति अजमेर हरि ओम काॅलोनी विकास समिति अजयमेरू सेवा समिति और व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के द्वारा महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले काका साहेब कालेलकर को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया।

जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष सर्व धर्म समिति के सरदार बलबीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि काका कालेलकर ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ साथ पत्रकारिता के माध्यम से भी अपने क्रांतिकारी विचार आम नागरिकों तक पहुंचाये।

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने कालेलकर की जयंती के अवसर पर प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर थाने के पीछे गंज में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानियो के कारण आज हमें आजादी के दिन देखने को मिले है। जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि काका कालेलकर का पूरा नाम दतात्रेय बालकृष्ण कालेलकर था।काका कालेलकर का जन्म 01 दिसम्बर 1885 में सतारा में हुआ और निधन 21 अगस्त 1981 में हुआ। 

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, अनवर हुसैन घोसी, ज्योति तोलानी, कृष्णा शर्मा, मीरा लालवानी तथा अन्य ने स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी काका कालेलकर को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया। मन्दिर के पण्डित परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष दामोदर दाधीच और पंडित कमलेश दुबे ने पूजन आरती करवाकर सबका तिलक लगाकर अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ