Ticker

6/recent/ticker-posts

झुलेलाल प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच : फाइनल मैच शुक्रवार को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लोको ग्राउंड अजमेर में जय माता दी ग्रुप द्वारा आयोजित झुलेलाल प्रीमियर लीग मैचों का फाइनल शुक्रवार सुबह 10:30 बजे खेला जायेगा।

नानक गजवानी ने बताया कि मैचों के आरंभ 25 दिसम्बर से किया गया था, जिसमे आठ टीमो पृथ्वीराज क्लब, साईनाथ क्लब, डायनामिक इलेवन, सिन्धी किंग्स कोबरा, महाकाल स्ट्राइकर्स, सिन्धी वारीरयस, रॉयल क्लब व भजरंग क्लब ने भाग लिया।

कार्यक्रम के आयोजक मनोज झामनानी, नरेश चंदनानी, मोहन मूलचंदानी, प्रकाश किरमानी ने बताया कि फाइनल मैच साईनाथ क्लब व महाकाल स्ट्राइकर्स के बीच खेला जायेगा। विजेता टीम को इक्कीस हजार रुपये नकद राशि व ट्राफी प्रदान की जायेगी व उप विजेता टीम को ग्यारह हज़ार रुपये नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रमेश लखानी, हरीश गिदवानी, रमेश चेलानी, जीतू रंगवानी, हरीश गजवानी, एम टी वाधवानी, गोरधन दादलानी, चन्द्र लखानी, अशोक मंगलानी, गिरधारी झामनानी आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ