Ticker

6/recent/ticker-posts

जनाना हॉस्पिटल अजमेर : मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक गुरूवार को संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान कहा कि राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से चिकित्सालय के विकास के कार्य किए जाने चाहिए। इसकी बैठक में प्रसूताओं की जांच के लिए हायस्ट्रोकॉप विद मॉनिटर, एसएलआर एवं सीएलआर के गंभीर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल नियंत्रित करने के लिए विभिन्न वार्डो में ले जाने योग्य ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, स्टरलाईजेशन के लिए बड़ी साईज की ऑटोक्लेव मशीन तथा रेपीड ऑटोक्लेव मशीन, ऑपरेशन थियेटर में मरीजों के उपचार एवं ब्लिडिंग रोकने के लिए दो क्रायो कॉटरी, ईसीजी मशीन 6 एवं 12 चैनल, आपातकालीन परिस्थिति में मरीजों के उपचार के लिए रिससिटैशन ट्रोली, विभिन्न वार्डों के लिए ड्रेसिंग ड्रम, विभिन्न वार्डों के लिए सक्शन मशीन, नर्सरी में बच्चों के लिए रेडिएंट वार्मर तथा मल्टीपेरा मॉनिटर की खरीद करने के लिए सहमति व्यक्त की गई।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एयरकंडीशनर, फर्नीचर, सेमीनार रूम के लिए प्रोजेक्टर, ऑडियो सिस्टम, स्पीकर और माईक सेट, भर्ती मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए बेंच, वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम, रेफ्रीजरेटर, हाइड्रोलिक ट्रोली तथा कूली ट्रोली की खरीददारी करने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड के किराए में 200 रूपए की वृद्धि की गई। ब्लड बैंक में 6 तथा सेंट्रल लेब में 9 लेब टेक्नीशियन रखे जाएंगे। इससे ब्लड बैंक एवं सेंट्रल लेब चौबीसों घंटे सातों दिन कार्यरत रहेगी। आरएमआरएस के माध्यम से लगाए गए 71 संविदा कर्मियों की सेवा आगामी 31 मार्च तक बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि आरएमआरएस के माध्यम से एडवांस सर्जरी के लिए टोटल लेपरोस्कॉपिक हिस्टरेक्टॉमी (टीएलएच) की दर 1500 रूपए, डीएल की दर 500 रूपए, डीएल एवं हिस्ट्रीस्कॉपी की दर 700 रूपए तथा हिस्ट्रीस्कॉपी की दर 500 रूपए निर्धारित की गई। इसी प्रकार मेग्लुमी मशीन के माध्यम से होने वाले ब्लड टेस्ट के लिए भी दरें निर्धारित की गई है। ये दरें एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर की तुलना में कम रखी गई है। फर्टीलिटी से संबंधित एफएसएच 130 रूपए, एलएच 130, पीआरएल 130, एस्ट्राडियल (ई 2) 280, प्रोजेस्ट्रॉन 500, टेस्टोस्टेरॉन 180, फ्री टेस्टोस्टेरॉन 450 एवं डीएचईए-एस 400 रूपए में की जाएगी। पेरेंटल स्क्रीनिंग से संबंधित सीएएफपी के 200 रूपए, फ्री बी-एचसीजी के 400 रूपए, पीएपीपी- ए के 300 रूपए, एचसीजी एवं बीएचसीजी के 200 रूपए, एफई 3 के 400 रूपए निर्धारित किए गए हैं। टूमर मार्कर के एएफपी 200 रूपए में, सीईए 200 रूपए में तथा सीए-125 की जांच 300 रूपए में की जाएगी। टॉर्च पैनल के एमटॉक्सो, रूबेला, सीएमवी, एचएसवी 1 के 170-170 रूपए लिए जाएंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. पूर्णिमा पचौरी, डॉ. कान्ति यादव, डॉ. दीपाली जैन एवं प्रमिला कौशिक सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ