Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस : जन सेवा समिति की अपील


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति की उपाध्यक्ष और पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज की अजमेर इकाई की सचिव ईसाई समुदाय की सिस्टर कैरोल गीता ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस के अवसर पर दास प्रथा को समाप्त करना हम सबका दायित्व है मानव तस्करी रोकने की भी कैरोल गीता ने अपील की है। सिसटर कैरोल गीता ने बताया कि आज भी विश्व में अनेक स्थानो पर मानव तस्करी जैसे कार्य हो रहे है जो कि मानवता पर कलंक है। 
जन सेवा समिति के संसथापक और महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि विश्व के समस्त सर्वधर्म के प्रतिनिधयो के द्वारा ह्रदय से दास प्रथा जिसमे मानव तस्करी, बाल श्रम, वैश्यावृति, जबरन विवाह, यौन शोषण सहित अनेक दास प्रथा के कार्य हो रहे है। रमेश लालवानी ने बताया कि 02 दिसम्बर 1949 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दास प्रथा ओर वैश्यावृति उन्मूलन के प्रस्ताव का संकल्प लिया गया था और 02 दिसम्बर 1986 से समपूर्ण विश्व में दास प्रथा उन्मूलन दिवस मनायाज ने लगा।
इस प्रकार के मानवता के द्वारा अस्वीकार्य कार्य प्रत्येक नागरिक का पूर्ण सहयोग और समर्थन से ही समाप्त किये जा सकते है।मानव को जबरन बन्दी बनाना, उसका अपहरण करना और उसकी इच्छा के विरूद्व कार्य करवाना या बंधक बनाना भी मानव तस्करी की श्रेणी में आता है। महंत टहलगिरी गोस्वामी, राजेश झूरानी, अन्जु नयाल, परमजीत कौर, बदरुद्दीन कुरैशी, सरदार बलबीर सिंह, किशोर विधानी, शहनाज खान, गोविन्द लालवानी, राधा विधानी, मीरा लालवानी, उषा देवी मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस के अवसर पर दास प्रथा और मानव तस्करी रोकने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ