Ticker

6/recent/ticker-posts

छीजत घटाने, राजस्व बढ़ाने और निर्बाध आपूर्ति के दिए निर्देश

आम उपभोक्ता को ध्यान में रख कर काम करे - भाटी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने अधिकारियों को आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागौर वृत्त अभी डिस्कॉम का सबसे ज्यादा छीजत वाला सर्किल है इसलिए नागौर सर्किल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ज्यादा मेहनत कर अपनी छीजत को कम करना होगा।

प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने शुक्रवार को नागौर में सर्किल के आला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विगत ढाई वर्षो में हमने नागौर सर्किल में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी छीजत को 27.64 प्रतिशत पर सीमित किया है उसी तरह हमें और मेहनत करनी है। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण होना चाहिए। अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ता को ही लक्ष्य मान कर काम करें।

भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाएं। जिस प्रकार 26 से 30 नवम्बर के मध्य चले राजस्व वसूली अभियान के तहत डिस्कॉम के सभी जिलों में लगभग 150 करोड़ रुपयों की वसूली की थी, हमे उसी तरह राजस्व वसूली का कार्य मार्च तक करना है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का है। हमें हर हाल में लक्ष्य हासिल करना है।

भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू, अघरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ मिले। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम सतर्क रहे। मीटर, लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य तरह की उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर निस्तारित हों।

इसके अतिरिक्त बिलिंग स्टेटस, टी एण्ड डी लॉसेस, एटी एण्ड सी लॉसेस, पीएचईडी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रबंध निदेशक भाटी ने अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ