Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : जरूरतमंद सिंधी समाज के विद्यार्थियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि


जोधपुर(AJMER MUSKAN)।
संत नामदेव ट्रस्ट व सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंद सिन्धी समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

समाजसेवी व ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी व सहसयोगी जेठानंद लालवानी ने बताया कि कोरोना प्रभावित विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए प्रथम चरण में 21 विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता प्रोत्साहन तौर पर दी जाएगी। यह योजना मंगलवार एकादशी गीता जयंती से शुरू की गई है।

संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी अनुसार  कोरोना के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी असर पड़ा था जिसे देखकर यह निर्णय लिया गया है। साथ ही सिन्धी भाषाई विद्यर्थियों के लिए भी यह योजना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमन्दों सिन्धी विद्यार्थी अपने क्षेत्र के वार्ड प्रभारी से संपर्क कर आवेदन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ