अजमेर (AJMER MUSKAN)। गुरूकृपा लोक सेवा संस्थान में गुरूदेव बाबा श्रीजी ने भूमि पूजन उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित ट्रस्टियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशाल आयुष आरोगय वन संतों महात्माओं के सान्निध्य में पूर्णतः प्राकृतिक और आध्यात्मिक्ता का केन्द्र होगा जहा शुद्ध वायु में ही गौ माता के द्वारा प्रदान किये जाने वाले गोबर आदि से बने हुए कुटियाओं के निवास में ही ओल्ड एज वरिष्ठ नागरिकों के निवास, प्राकृतिक चिकित्सा के समस्त साधन, आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति, योगा केन्द्र, आध्यात्मिक ध्यान केन्द्र, विशाल मन्दिर, हवन शाला, गौ शाला, अतिथी शाला, विशाल भोजन शाला एवं बच्चो व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन के साधन युक्त बनाने का कार्य किया जायेगा।
गुरूदेव बाबा श्रीजी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भी समस्त ट्रस्टियों को 7.5 बीगा जमीन पर किये जाने वाले लोटस के आकार के मन्दिर और उसमें अतिथि गृह बनाये जाने की जानकारी प्रदान की। हवन यज्ञ संपन्न करवाते हुए प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ और वैदिक गुरू स्वामी मुक्तानन्द ने भूमि पूजन हवन यज्ञ करके संपन्न करवाया।
हवन यज्ञ के यजमान कमलेश लोकवानी, कुन्ज शर्मा, श्री कृष्णा, श्याम बिहारी शर्मा, रमेश लालवानी, ऋषभ, मोहित आदि ने हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की। जयपुर के आर्चिटेक्ट के दल को लोकेशन सहित केन्द्र में आवश्यतानुसार प्रत्येक क्षेत्र में महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक पृथक व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। वैदिक गुरू स्वामी मुक्ता नन्द ने आम लोगो के लिए केन्द्र का लाभदायक होने की जानकारी भी प्रदान की गई।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने अपने अनुभव के अनुसार अनेक सुझाव देकर असहाय लोगो के लिए भी व्यवस्थाओं की बात कही। मुख्य ट्रस्टी कमलेश लोकवानी और कुंज शर्मा ने समस्त ट्रस्टियों का अभिनंदन किया और विस्तर से पुष्कर के पोखरियो की ढाणी तिलोरा में बनाये जाने वाले विशाल आयुष आरोग्य वन के निर्माण के उद्देश्य और निर्माण की प्रक्रिया की जानाकरी प्रदान की साथ ही सबका आभार भी व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ