Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. चोइथराम गिदवानी की जयंती पर वैचारिक गोष्ठी


आर्य समाज भवन में किया गया वैचारिक गोष्ठी का आयोजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज के विख्यात समाजसेवी और आजादी के लड़ाई में महत्वपूर्ण भमिका अदा करने वाले डॉ.चोइथराम गिदवानी की जयंती के अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा आर्य समाज संस्था के द्वारा आर्य समाज के भवन में  वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व शिक्षाविद पुष्पा छतवानी के बताया कि सिन्धी के विश्व विख्यात समाज सेवी डॉ.चोइथराम गिदवानी ने सिन्धी समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि सिन्धी डा.चोइथराम के नाम से प्लाजा से न्यू मैजेस्टिक की ओर जाने वाले मार्ग का नाम डॉ.चोइथराम गिदवानी और इसी स्थान के बाजार का नाम डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजार रखा गया है।

बाजार के वर्तमान अध्यक्ष अनिल नानकानी है।इस क्षेत्र में स्थापित आदर्श विद्यालय के बाहर ही डा.चोइथराम की प्रतिमा लगाकर उनका स्मारक बनाया गया है।इस अवसर पर पंडित जागेश्वर प्रसाद निर्मल ने सिन्धी भाषी लोगो के मृदु भाषी होने के संस्मरण सुनाये।श्रीमती निर्मला हून्दलानी ने बताया कि डॉ.चोइथराम गिदवानी का जन्म 25 दिसम्बर 1889 को वर्तमान पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ था और निधन सितम्बर 1957 को  हुआ। चेतन मंगलानी, रमेश लालवानी, हेमलता आचार्य, चतुर मूलचन्दानी सहित अन्य ने विचार व्यक्त किये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ