Ticker

6/recent/ticker-posts

विकलांग की सहायता व सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के समान : रेखा गोस्वामी


विश्व के समस्त जागरूक लोग करें अपने अपने स्तर पर विकलांगो की सहायता व सेवा
 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति के सर्व धर्म प्रतिनिधियो के द्वारा अनतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर लोगो से अपील की है कि अपने अपने स्तर पर विकलांग लोगो की सहायता और सेवा करने का प्रयास करे। राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर की भक्तियाणी रेखा गोस्वामी ने दरबार में कहा कि विकलांगो की सहायता करना और सेवा करना परमात्मा की सेवा करने के समान है। इसलिए हमको उनके प्रति सदैव ही दया भाव रखते हुए उनकी सहायता करनी चाहिये।

जन सेवा समिति के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि जन सेवा समिति की ओर से आपसी प्रेम एंव भाईचारे का संदेश दिया जाता है और मानवता की सीख दी जाती हैं।समिति के उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि विश्व के समसत लोगो को बनाने वाला और उनका पालन करने वाला भी एक ही परमपिता परमात्मा है। इसलिए हम सबको चाहिये कि एक दूसरे से प्रेम और भाईचारा बनाकर रहना चाहिये। मुस्लिम धर्म की शहनाज खान ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का संदेश है कि सबका सहायता करे। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने विकलांगो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने की बात कही। ज्योति गोस्वामी, प्रकाश भगत, जानवी, किशोर मंगलानी आदि ने अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर विकलांगो की सहायता करने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ