Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानकदेव का 552वां गुरुपूरब, 5 को


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब जी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर साहिब श्री नानकदेवजी महाराज का 552वां प्रकाश गुरपुरब रविवार 5 दिसंबर को मनाया जाएगा।

सिख पंथ के संस्थापक पहली पातशाही श्री गुरु नानकदेव जी महाराज जिन्होंने अव्वल अल्लाह नूर उपाईया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजिया कौन भले कौन मंदे का संदेश देकर संपूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया तथा भेदभाव को मिटाते हुए ईश्वर एक है हम सब उनकी संतान हैं का उपदेश दिया ऐसे प्रमुख समाज सुधारक गुरु जी के 552वां प्रकाश गुरपुरब 5 दिसंबर को जोधपुर में बड़ी धूमधाम उत्साह व उल्लास से मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर पंथ के महान कीर्तनीये भाई साहब भाई महेंद्रजीत सिंह दिल्ली वाले अपनी मधुर वाणी से गुरुवाणी कीर्तन व कथा तथा गुरमत विचारों द्वारा साध संगत को निहाल करेंगे।

कार्यक्रम इस प्रकार होंगे

प्रातः अमृत वेले 5:30 बजे से श्री सुखतनी साहिब जी का पाठ समाप्ति उपरांत चाय नाश्ते का लंगर प्रसाद वरतेगा 10:30 बजे से 11 बजे तक कथा बीबी अमरजीत कौर छाबड़ा 11 बजे से जोधपुर के समूह रागी जत्थे ज्ञानी प्रीतम सिंह, गुरमीत सिंह, वीर सिंह, गुरबच्चन सिंह कथा समाप्ति उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा।

सरदारपुरा स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में शाम 6 बजे से 7 बजे तक कीर्त भाई साहिब, भाई महेंद्र जीत सिंह दिल्ली वालो का कीर्तन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ