Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएसएफ दिवस के अवसर पर सैनिको को दी शुभकामनाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रथम प्रकाश संस्था रजिस्टर्ड एवं हरि ओम काॅलोनी विकास समिति चन्द्रवरदाई नगर अजमेर के द्वारा सीमा सुरक्षा बल सेना दिवस के अवसर पर लोगो को देश के सैनिको की हौसला अफजाई करने और उनके लिए सम्मान के कार्य करने की बात कही है।

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के संगठन सचिव नरेन्द्र मानकानी एवं पुरुषोत्तम जेठवानी ने कहा कि देश के सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए रात दिन अपने परिवार से दूर रहकर सेवाऐ प्रदान कर रहे है। हम सबका दायित्व है कि उनका मनोबल उंचा करते रहे साथ ही दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए उनके परिवार के लोगो का भी मनोबल उंचा करते रहे।

प्रथम प्रकाश संस्था के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1965 में हुई थी और बीएसएफ का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष 01 दिसम्बर को मनाया जाता है। भारत पाकिस्तान और भारत चीन के मध्य हुए युद्ध के पश्चात सीमा सुरक्षा बल की स्थापना की गई इसका उद्देश्य भारत की सीमा की सुरक्षा करना और उससे सम्बंधित मामलो का समाधान करवाना है।

जन सेवा समिति के अध्यक्ष फखरुद्दीन शाह, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, प्रियेश लालवानी, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के कपिल शर्मा, प्रियेश लालवानी, राजेश बडाणा, रमेश लालवानी, सुरेश सोनी, ब्रिजेश गोयल, महावीर सेन, नरेश मंगलानी, धीरज दोलिया सहित अन्य ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ