सिन्धी संगीत सम्राट मास्टर चन्द्र जयंती व सिंधयत मेले में दादलानी का विशेष सहयोग
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत के आचार्य मास्टर चन्द्र की जयंती के अवसर पर और सिंधयत मेले में विशेष सहयोग देने के कारण राजावीर बाजार की ओर से राजवीर बाजार के उपाध्यक्ष गोरधनदास दादलानी को सम्मानित किया गया।
राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर आश्रम के महंत टहलगिरी गोस्वामी ने बताया कि सिंधयत को संजोये रखना आज की जरूरत है अन्यथा नई पीढ़ी को इसके सम्बंध में जानकारी ही नही मिलेगी।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि गोरधनदास दादलानी का सिंधयत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होने के कारण उनका शाॅल पहनाकर, माल्यार्पण कर और आघ्यात्मिक साहित्य प्रदान करके सम्मानित किया गया। राजावीर बाजार के उपाध्यक्ष किशोर मंगलानी ने इस अवसर पर बताया कि सिन्धी युवा पीढ़ी को सिन्धी गीत संगीत को सीखने के लिए आगे आना चाहिये उनको सिन्धी संगठनों के द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश चेलानी, महासचिव रमेश लालवानी, संगठन सचिव किशोर विधानी, हेमन्त दादलानी, प्रकाश छबलानी, मनोज झामनानी, प्रकाश गोस्वामी सहित अन्य ने गोरधनदास दादलानी उपाध्यक्ष राजावीर साहिब बाजार का अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ