Ticker

6/recent/ticker-posts

फुटवियर और कपड़े पर जीएसटी 12 प्रतिशत का प्रस्ताव वापिस लिया जाये : अंकुर मित्तल


श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व निर्मला सीतारमण से प्रस्ताव को वापिस लेने की मांग
   

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित संगठनो के पदाधिकारियों ने भारत सरकार द्वार कपड़ों और फटवियर पर वर्तमान पांच प्रतिशत की दर को बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया जाने के प्रस्ताव को वापिस लिये जाने की मांग की है।

महासंघ से जुड़े प्लाजा बाजार के फुटवियर के थोक विक्रेता अंकुर मित्तल और अहाता मौहल्ला खारी कुई व्यापारिक संघ के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल दुहिलानी ने बताया कि समस्त व्यापारी पूर्व ही लाॅकडाउन के कारण पिछले दो साल से व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है ऐसे में सरकार द्वारा जीएसटी को 12 प्रतिशत किया जाना आम लोगो और व्यापारियों को जीएसटी के कारण अत्यंत भार से समस्या का समाना करना पड़ेगा।

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि जन कल्याणकारी सरकार को चाहिये कि कम से कम कर लगाकर लोगो को रहत प्रदान करे और पिछले दो साल के कोरोना काल का भी अध्ययन करते हुए टैक्स को लगाने के प्रस्ताव को वापिस लिया जाये। सदर बाजार के अमित धनवानी, ब्ल्यू केसल प्लाजा बाजार के थोक विक्रेता रामचन्द एवं दीपक, गागन टिक्यानी, सेन्ट जोन्स मार्केट खजूर का बड़ा व प्लाजा सिनेमा बाजार के अंकुर मित्तल, आगरा गेट नसियां बाजार के सुरेश दरियानी, दरगाह बााजर के महेश वरलानी, गंज के लक्ष्मणदास दौलतानी, उतार घसेटी बाजार के महेन्द्र बंसल, डिग्गी बाजार के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह वालिया, मोहन जूली, आदर्श नगर के अध्यक्ष अंकित गोड़, सहित अन्य व्यापारियों ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के माध्यम से सरकार से मांग की है कि 12 प्रतिशत जीएसटी को लागू किये जाने के प्रस्ताव को वापिस लिया जाये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, टीकमदास अगनानी, मानमल गोयल, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, हरीश अगनानी सहित अन्य  ने भारत सरकार की वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि कपड़े और फुटवियर पर प्रस्तावित जीएसटी को वापिस लेकर आम नागरिकों और व्यापारियों को राहत प्रदान करे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ