Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क नेत्र शिविर 29 को, बैनर विमोचित


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट व पूज्य सिन्धी पंचायत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जिला अंधता निवारण समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में पीएचबी स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर16 में 29 दिसम्बर को आंखों का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। शिविर स्थल पर 27 व 28 दिसम्बर को सुबह 11 से 1 बजे तक पंजीयन होंगे।

नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कौशल, डॉ.एल.सी.सिंघवी, डॉ. चन्दन कल्ला, डॉ. गजेन्द्र भार्गव सेवाएं देंगे। साथ बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर भी लगेगा जिसमें दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवेश गौतम, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.रुबीना पठान की देखरेख में शिविर होगा।

शिविर के बैनर का विमोचन सिंधु सेवा केन्द्र में किया गया। विमोचन दौरान पंडित विनोद शर्मा, राम तोलानी, पार्षद नरेन्द्र फितानी, सुनील सम्भवानी, हेमू जानयानी, राजू मंगानी, जेके जोशी, जगदीश सोनी, विजय छंगाणी, अनिल बालानी, राजेंद्र अग्रवाल, चतुरमल, प्रदीप कोटवानी, सीमा चौहान, अपली तोलानी मौजूद थे।

कैम्प आयोजक लॉयन ब्रिगेडियर एन एम सिंघवी, लॉयन आरके ओझा, लॉयन प्रकाश सुराणा,लॉयन डॉ. आरके विशनोई, डॉ. घनश्याम वैष्णव सहित कई सेवादार सेवायें देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ