Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क मधुमेह जांच शिविर बुधवार को, लायंस सेवा सप्ताह


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लायंस सेवा सप्ताह में मधुमेह जागरूकता अभियान के तहत मधमेह जांच शिविर बुधवार को सुबह 8:15 बजे वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में लगाया जाएगा । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि शिविर अजयमेरु डाइबिटीज सोसायटी के सहयोग से लगाया जाएगा । जिसमे आमजन की मधमेह एवम रक्तचाप की निशुल्क जांच की जाएगी । कार्यक्रम संयोजक लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शिविर में मधुमेह विशेषज्ञ डॉ रजनीश सक्सेना परामर्श भी देंगे । साथ ही मधुमेह के नए मरीजो की पहचान कर उन्हें उचित सलाह दी जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ