श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने प्रचीन सिन्धी शिव मन्दिर में सफला एकादशी पूजन किया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। गंज स्थित प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में सफला एकादशी के अवसर पर पूजा अर्चना करने के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े समस्त बाजारों के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में निर्णय लिया कि कोरोना से संक्रमण से बचाव हेतु सरकार के आदेशों का समस्त व्यापारी पालन करेंगे और ग्राहको को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेंगे। मास्क स्वयं भी पहनकर ही अपने अपने प्रतिष्ठान पर व्यवसाय करेंगे साथ ही सबको मास्क पहनकर ही आने के लिए अनुरोध करेंगे।
महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पंडित दामोदर दाधीच, पंडित दिनेश शर्मा गुरू एवं पंडित कमलेश दुबे द्वारा कोरोना से मुक्ति और अच्छे व्यापार हेतु पूजन आरती संपन्न करवाई।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सचिव और कचहरी रोड व्यापारिक एसोसिएशन के सचिव किशोर टेकवानी का गम्भीर रोग से स्वस्थ होने पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी, महासचिव गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी, पुखराज जंगम, पूर्व पार्षद वासुदेव कुन्दनानी, मीरा देवी ने माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान करके अभिनंदन किया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में सबने अच्छे व्यापार और कोरोना के संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना भी की गई।
0 टिप्पणियाँ