Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान व गुजरात के बीच फाइनल रविवार को

राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 

अजमेर (AJMER MUSKAN) । अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर चंद्रवरदाईनगर खेल स्टेडियम में  दिव्यांगों की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच राजस्थान एवम गुजरात के बीच खेला जाएगा । 

अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ने गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 143 रन बनाये। जिसे मंजूर करते हुए राजस्थान की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 145 रन बना कर जीत हासिल की ।   प्रदेश अध्यक्ष रवि बंजारा ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया । इस अवसर पर समाजसेवी कमल गंगवाल ने खिलाड़ियों की होंसला अफजाई करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।  


मुख्य अतिथि कमल गंगवाल, डॉ राहुल गर्ग, डॉ दीपक शर्मा, अभिषेक सेमसन ने टीमो का परिचय कर खेल की शुरुआत की
। जिला उपाध्यक्ष अनुज गांधी ने मंच संचालन किया । प्रदेश सचिव राकेश द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र , गुजरात एवम राजस्थान की टीमें भाग ले रही है ।   इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के अध्यक्ष लायन नीरज दोसी, सचिव लायन राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन सत्येंद्र जैन, लायन सुनील शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन रमेश लखोटिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे । दूसरा मैच महाराष्ट्र व गुजरात के बीच खेला गया । जिसमे गुजरात की टीम 19.4 ओवर में 136 रन बना कर आउट हो गई । जिसके जबाब में महाराष्ट्र की पूरी टीम 126 पर आउट हो गई । रविवार को सुबह 9:15 बजे राजस्थान व गुजरात के बीच फाइनल मैच होगा । समापन समारोह रविवार को दोपहर 2.15 बजे होगा , जिसमे मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ