Ticker

6/recent/ticker-posts

महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी व महेन्द्र बंसल का किया अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने लक्ष्मी चौक स्थित होटल किंग्स वे में व्यापारियों को  संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों को चाहिये कि अपनी एकता और ताकत को अपने अधिकारों के लिए उचित मार्गदर्शन और उचित नेतृत्व में ही प्रयोग करे।

महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि श्री अजमेर व्यपारिक महासंघ प्रत्येक छोटे बड़े व्यापारिक संगठन के सहयोग के लिए और व्यापारियों के हितो के लिए गैर राजनीतिक तरीके से सहयोग करने के लिए तत्पर रहता है और कहा कि अनुचित निर्णय लेकर आन्दोलन करने से आम नागरिको, व्यापारियों और जिला प्रशासन में भी वितरीत संदेश ही जाता है। इसलिए हमें महासंघ के अनुभवी और नियमो के जानकार पदाधिकारियों के नेतृत्व में ही किसी भी प्रकार का आन्दोलन करना चाहिये।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि महासंघ के साथ जुड़े 114 व्यापारिक संगठनो का नेतृत्व पिछले लगभग 20 साल से उचित प्रकार से किया जाता है। महेन्द्र बंसल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा ऐलिवेटेड रोड के कार्य को रोकने की याचिका खारिज करने जन हित लगाई गई कुछ लोगो द्वारा ऐलिवेटेड रोड का कार्य रूकवाने के प्रयास से व्यापारियों की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। 

लक्ष्मी चौक व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश गिदवानी ने बताया कि व्यापारियों ने अपने बाजार से एक तरफा यातायात के लिए शान्तिपूर्ण और वैधानिक लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन किया जिसमें श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। महासंघ के पदाधिकारियों का लक्ष्मी चौक व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश गिदवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस माण्डोत, दिनेश गांधी, उपाध्यक्ष राहुल जैसवाल, महासचिव अनिल सोनी, सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष राजकुमार धामानी, पवन सोनी, जितेन्द्र माहेश्वरी, लाला लखारा आदि ने  माल्यार्पण कर, साफा और शाॅल पहनाकर अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ