Ticker

6/recent/ticker-posts

नेत्र जांच व बहुद्देश्यीय शिविर 29 को, 105 का किया पंजीकरण


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट व पूज्य सिन्धी पंचायत चौपासनी हाउसिंग बोर्ड,जिला अंधता निवारण समिति,चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में  सीएचबी स्थित पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर 16 में 29 दिसम्बर को आंखों का निशुल्क शिविर लगाया जाएगा।

नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कौशल, डॉ.एल.सी.सिंघवी, डॉ. चन्दन कल्ला, डॉ. गजेन्द्र भार्गव सेवाएं देंगे। साथ बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर भी लगेगा जिसमें दन्त रोग विशेषज्ञ

डॉ. प्रवेश गौतम, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.रुबीना पठान की देखरेख में शिविर होगा। 105  लोगों का पंजीयन शिविर स्थल किया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी, राजू मंगानी, प्रदीप कोटवानी, हेमू जानयानी, मुकेश अरोड़ा, जेठानंद लालवानी द्वारा  पंजीयन किया गया। मोहित केशवानी ने बताया कि इस दौरान वेक्सीनेशन का भी केम्प लगाया जाएगा। मुख्य अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, पार्षद पायल जानयानी, नरेंद्र फितानी, सुनील सम्भवानी होंगे।

संबंधित खबर पढ़ें

निशुल्क नेत्र शिविर 29 को बैनर विमोचन

https://www.ajmermuskan.page/2021/12/Free-Eye-Camp-on-29th-December-Banner-Released.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ