Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रत्येक भारतीय नगरिक को चाहिये कि भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करे : तरूण वर्मा


जन सेवा समिति, रेल्वे सिन्धू सभा, 84 कोसीय परिक्रमा समिति व अन्य द्वार ली गई शपथ     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति अजमेर, रल्वे सिन्धू सभा और 84 कोसीय परिक्रमा के अनेक पदाधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर गुरूवार को उत्तर पश्चिम रेल्वे के कैरिज रेल्वे के कैरिज कारखाने के बाहर सैकड़ों कर्मचारियो और नागरिको ने भ्रष्टाचार के विरोध में शपथ लेकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने का प्रण लिया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को चाहिये कि भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करें और भारत का नाम विश्व में रोशन करने में सहयोग करे।जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने सबको शपथ दिलाई कि हम भ्रष्टाचार को विरोध करते है साथ ही अपने सम्पर्क में आने वालो को भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा नही देने के लिए प्रेरित करेंगे। 

कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में। अजयमेरू 84 कोसीय परिक्रमा समिति के संयोजक तरूण वर्मा और रमेश लालवानी के नेतृतव में रेल्वे के विभिन्न संगठनो के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के प्रमुख बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य लोगो को पुष्पांजली करके दो मिनट का मौन धारण करके और नारे लगाकर जनरल बिपिन रावत अमर रह, भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे, जब तक सूरज चान्द रहेगा बिपिन रावत का नाम रहेगा नारे लगाकर नमन किया। भगवान सहाय प्रजापत, महेन्द्र कुमार, जगदीश प्रसाद जाट, जोगेन्द्र सोनी, रितेश चौहान, प्रेमचन्द, दीपचन्द, हेमन्त शर्मा, विक्रम, रमेश गुर्जर सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियो ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ