जोधपुर (AJMER MUSKAN)। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सोमवार 13 दिसंबर से प्रारंभ छह दिवसीय अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिताएं कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, रस्सा कस्सी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चैस, कैरम एवं एथलेटिक्स आयोजित हो रही है, जिसमें छात्र उत्साह से भागीदारी ले रहे है।
प्रधानाचार्य पी. एस. टाक ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता में कबड्डी के प्रथम राउंड में कंप्यूटर, मैकेनिकल, पेट्रोलियम व इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच की टीमें विजय हुई। कबड्डी के द्वितीय राउंड में प्रथम सेमीफाइनल में पेट्रोलियम ब्रांच विजयी रही। बालीवाल के प्रथम राउंड में मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच की टीमें विजई रही। वालीबाल में द्वितीय राउंड में प्रथम सेमीफाइनल में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच विजयी रही। क्रिकेट के लीग मैचों में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सिविल (एस.एफ.एस) ब्रांच की टीमें विजयी हुई। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम राउंड में सिविल एवं मंडोर ब्रांच की टीमें विजई रही।
0 टिप्पणियाँ