पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा सफला एकादशी की कथा का श्रवण और पूजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में सफला एकादशी का पूजन और पूजन विधि के जानकारी कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर पण्डित दिनेश गुरू ने बताया कि सबके खुशहाली व मोक्ष प्राप्ति हेतु विष्णु भगवान की प्रसन्नता व अच्छे व्यापार की प्रार्थना के लिए सफला एकादशी का व्रत किया जाता है।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी द्वारा प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में पूजा अर्चना करके महाआरती पूजन किया गया। पण्डित दिनेश गुरू और पंडित दामोदर दाधीच के द्वारा एकादशी की कथा का श्रवण करवाया गया और ज्योति प्रज्जवलित करके पूजन आरती सम्पन्न करवाई गई।
मन्दिर में पंडित दामोदर दाधीच द्वारा एवं पंडित दिनेश गुरू द्वारा यजमानो को बताया गया कि सफला एकादशी का पूजन 29 व 30 को तथा व्रत गुरूवार 30 दिसम्बर को धारण किया जायेगा। सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी, राधा किशन दौलतानी आदि का मंदिर की ओर से पख्खर पहनाकर, माल्यार्पण कर और प्रसाद प्रदान कर अभिनंदन किया। पण्डित दिनेश गुरू का वरिष्ठ नागरिक भागचन्द दौलतानी एंव महासचिव रमेश लालवानी ने माल्यार्पण कर और शाॅल पहनाकर अभिनंदन किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ