Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय अध्यक्ष की अधिकारिक यात्रा शनिवार को


तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा संभाग 2 के संभागीय अध्यक्ष लायन दीपक केवलरामनी की अधिकारिक यात्रा वैशालीनगर स्थित होटल लेक विनोरा मे शनिवार को शाम 7.15 बजे आयोजित कराई जाएगी । 

संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यो एवम प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी देने हेतु संभागीय अध्यक्ष की यात्रा कराई जाती है । प्रांतीय नारा तालमेल से सफलता मुस्कराहट के साथ को साकार कर सेवा करेंगे ।  

क्लब अध्यक्ष लायन एस एन नुवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी संभागीय अध्यक्ष के हाथों सम्पन्न कराए जाएंगे । समारोह के सफल संचालन हेतु लायन कमल शर्मा को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ