Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसहारा वरिष्ठ नागरिक का सहयोग करने की क्षमता परमातमा देता है : कालीचरणदास खण्डेलवाल


अम्बे माता वृद्वाश्रम के स्थापना दिवस पर सत्संग साहित्य प्रदान कर जीवन का महत्व बताया  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक, श्री आनन्द गोपाल गौ शाला ट्रस्ट के अध्यक्ष, अम्बे माता वृद्धाश्रम के अध्यक्ष और श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने अम्बे माता वृद्धाश्रम के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेसहारा और वरिष्ठ नागरिकों का सहयोग करने और सेवा करने की शक्ति परमपिता परमात्मा द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जीव में परमात्मा का स्थान मानकर ही हमको उनकी सेवा करनी चाहिये। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए और सत्संग का साहित्य वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान करते हुए बताया कि संसार में 84 लाख योनियों में मानव योनि ही सबसे श्रेष्ठ और आवागमन से मुक्ति का मार्ग समझने का बौद्ध रखने वाली है इसलिए हमें सत्संग से इसका लाभ लेकर आवागमन से मोक्ष का मार्ग अपनाने का लाभ लेना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालीचरणदास खण्डेलवालत, सावित्री देवी खण्डेलवाल के कर कमलो द्वारा अम्बे माता की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर आरती पूजन कर और माता की महिमा के भजनों से किया गया। जन सेवा समिति के अध्यक्ष फखरुद्दीन शाह, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि वृद्धाआश्रम के स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के माध्यम से क्षेत्र के बच्चो में अनार, सेब, नारंगी आदि फलो का वितरण भी करवाया गया। 

सावित्री देवी खण्डेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि आरम में रह रहे वरिष्ठ नागरिको को मेहमान के समान आदर प्रदान करते हुए अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा करना ही परमात्मा की सेवा है।

इस अवसर पर कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी, सावित्री देवी, फखरुद्दीन शाह आदि ने वरिष्ठ नागरिको को उनके पहनने हेतु स्वेटर और शीतकाल से त्वचा की सुरक्षा हेतु क्रीम के पाउच भी वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद किशोर विधानी ने व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ