Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन यूथ हॉस्टल में किया गया। कार्यक्रम का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास था। इसमें जिले के सभी ब्लॉक से युवाओं ने भाग लिया।

जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी थे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उप वन संरक्षक घनश्याम गुप्ता, जिमनास्टिक कोच कैलाश रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रद्युम्न सिंह, दूसरे स्थान पर प्रदीप कुमार तथा तीसरे स्थान पर मीनाक्षी मीना रही। केन्द्र द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 2 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक हजार रुपए का पारितोषिक दिया गया।

उनहोंने बताया कि मुख्य अतिथि राजेश चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे स्पीक-अप एप के बारे में जानकारी दी। इस एप की सहायता से महिलाएं आपात स्थिति में पुलिस से सीधे मदद ले सकती है। पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया। धनश्याम गुप्ता ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास में युवाओं को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी प्रद्युुम्न सिंह राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का संचालन निकिता सिंधी एवं अशोक कुमार ने किया। इस दौरान नेहरु युवा केंद्र के लेखाकार शंकर सिंह रावत एवं जगदीश शर्मा तथा युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ