Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम ने कनेक्शन काट दिए, फिर भी मकान, दुकान में थी रोशनी, अब ऎसे उपभोक्ताओं पर कस रहा निगम शिकंजा


दो दिन में 24 हजार से अधिक परिसरों की जांच, 5 करोड़ की राजस्व वसूली

विशेष अभियान के तहत स्थायी रूप से कनेक्शन कटे उपभोक्ताओं की हो रही है जांच

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने राजस्व वसूली अभियान के तहत अपनी जांच अब ऎसे उपभोक्ताओं पर केन्दि्रत की है, जिनके कनेक्शन बिल नहीं चुकाने के कारण स्थायी रूप से काट दिए गए थे। इस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ऎसे उपभोक्ताओं ने सीधे लाइन से कनेक्शन लेकर, पड़ौसियों लाइन लेकर या पड़ौस से ही बिजली चुराकर अपने घर या दुकान रोशन कर रखे थे। निगम ने दो दिन में 24 हजार परिसर जांचे है। इनमें से 488 स्थानों पर बिजली चोरी व अवैध कनेक्शन पाए गए। निगम इनमें से 419 लोगों के खिलाफ एफआईआर व अन्य के  खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रहा है । साथ ही इस अभियान में अब तक 5 करोड़ रूपये की वसूली हो चुकी है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि निगम ने विशेष राजस्व वसूली अभियान के तहत उन उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की जिनके कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिए गए थे। शुरुआती दो दिनों में अजमेर डिस्कॉम की टीम ने 11 जिलों में 24 हजार परिसरों की जांच की। जिसमे 488 उपभोक्ताओं के परिसरों में अवैध रूप से बिजली की सप्लाई चालू पाई गयी। टीम ने ऎसे उपभोक्ताओं से लगभग 5 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली भी की।

भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। अभियान में डिस्कॉम की ओ एंड एम विंग के अतिरिक्त एम एंड पी विंग, विजिलेंस विंग, प्रोजेक्ट विंग तथा लेखा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अभियान के तहत राजस्व वसूली का कार्य कर रहे है।

भाटी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अजमेर जिला वृत्त में 1032 , भीलवाड़ा वृत्त में 3035, नागौर वृत्त में  2595, अजमेर शहर वृत्त में 972, सीकर वृत्त में 2503 , झुंझुनूं वृत्त में 3016, उदयपुर वृत्त में 2690, राजसमंद वृत्त में 1521, बांसवाड़ा वृत्त में 834, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 1928, डूंगरपुर वृत्त में 664, प्रतापगढ़ वृत्त में 517,  एमएण्डपी विंग ने 1192,  विजिलेंस विंग ने 969, आईटी विंग ने 145, प्रोजेक्ट विंग ने 41 तथा टेक्निकल ऑडिट विंग ने 51 उपभोक्ताओं के परिसरों की जांच की।

भाटी ने बताया कि इस दौरान 488 परिसरों में कनेक्शन कटने के बावजूद विद्युत सप्लाई चालू पाई गयी। इन सभी के विरुद्ध निगम नियमानुसार कार्यवाही की गई है। जिसमे 419 के विरुद्ध एफ.आईं.आर दर्ज कराई गई तथा 72 लाख 62 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान पीडीसी व डीसी उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली भी की गई। जिसमे अजमेर जोन से 56 लाख, झुंझुनूं जोन से 1 करोड़ 17 लाख तथा उदयपुर जोन से 3 करोड़ 95 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गयी।

भाटी ने बताया कि निगम का इस वित्तीय वर्ष 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है। भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सभी अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ