Ticker

6/recent/ticker-posts

घायल अधिशासी अभियंता से मिलने जेएलएन अस्पताल पहुंचे डिस्कॉम एमडी भाटी


सतर्कता टीम पर हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करे - भाटी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
  अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने संभाग के जे.एल.एन अस्पताल जाकर सतर्कता टीम पर हुए हमले से चोटिल अधिशाषी अभियंता आर.एल. खटीक की कुशलक्षेम पूछी एवं घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डेगाना के पास सांजू में बुधवार को डिस्कॉम टीम पर हमला हुआ था। डिस्कॉम टीम पर हमला हुआ था। डिस्कॉम ने हमला करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। साथ ही नागौर कलक्टर व एसपी से भी बात कर हमला करने वालो के खिलाफ कार्यवाही का आग्रह किया है।

प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि विद्युत चोरी कर रहे उपभोक्ताओं पर विजिलेंस टीम की कार्यवाही के दौरान खुडी कला गांव के कुछ शरारती तत्वों ने टीम पर प्राणघातक हमला किया था। डिस्कॉम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि केन्द्रीय सतर्कता टीम के अधिशाषी अभियंता आर.एल. खटीक व अन्य कर्मचारियों पर जिन पर शरारती तत्वों ने प्राणघातक हमला किया है उन आरोपियों को राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में कभी कोई भी व्यक्ति राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश नहीं करें। इस घटना के लिए प्रबंध निदेशक भाटी ने नागौर कलेक्टर एवं एसपी से भी बात की।

भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब जब भी वे विजिलेंस चेकिंग के लिए जाए तो डिस्कॉम के पुलिस जाब्ते को साथ लेकर जाएं। डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बी.एस. शेखावत भी मौजूद थे।

यह था मामला

भाटी ने बताया कि नागौर वृत के अधीन डेगाना तहसील के ग्राम खुड़ी कला में अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम के द्वारा घरेलू बिजली चोरी को पकड़ने के लिए गए एक्सईएन आर.एल. खटीक सहित 6 सदस्यीय टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम खुड़ी गांव से दुगोर दासा की ओर कार्यवाही करने के लिए जा रही थी। टीम की गाड़ी के सामने दो अज्ञात बाइक सवार आ गए और टीम का रास्ता रोक लिया। उनके साथ 20-25 ग्रामीण भी थे। जिन्होंने टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने रतनलाल खटीक, तकनीक सहायक बृजबिहारी लाल, सहायक कुलदीप, होमगार्ड रामसुख, सहदेव राम जाट व ड्राइवर शैतान सिंह गुर्जर के मोबाइल छीन लिए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना सांजू एईएन सुरेन्द्र लोमरोड़ को दी गई इसके बाद डिस्कॉम की पूरी टीम मौके पर पहुंची। घायल एक्सईएन रतनलाल खटीक सहित पूरी टीम को डेगाना के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एक्सईएन के चेहरे पर चोटें आई हैं, छाती की हड्डी टूट गई है। उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ