Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम : छीजत घटाने, राजस्व बढ़ाने और निर्बाध आपूर्ति के दिए निर्देश


डिस्कॉम अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने ली डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)। डिस्कॉम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने पंचशील स्थित मुख्यालय पर अजमेर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों छीजत घटाने, राजस्व बढ़ाने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश दिए।

डिस्कॉम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि ऊर्जा विभाग आम उपभोक्ता से सीधा जुड़ा विभाग है। हमारी प्राथमिकता उपभोक्ता है। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण होना चाहिए। अधिकारी उपभोक्ता को ही लक्ष्य मान कर काम करें।

उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू, अघरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ मिले। शहरी व ग्रामीण क्षेतर्् में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम सतर्क रहे। मीटर, लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य तरह की उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर निस्तारित हों। उन्होंने डिस्कॉम के सभी विभागों से कहा कि वे अपना काम संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करें।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने प्रैजेंटेशन के जरिए डिस्कॉम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम में पिछले वर्ष कोरोना के बावजूद अपनी छीजत को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। उन्होने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी अजमेर डिस्कॉम ने लगातार बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत हमने फील्ड स्टाफ के साथ-साथ हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी है।

भाटी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में हमने अक्टूबर माह तक रिकॉर्ड 20667 कृषि कनेक्शन तथा 73374 घरेलू कनेक्शन जारी किए है। इसके अतिरिक्त बिलिंग स्टेटस, टी एण्ड डी लॉसेस, एटी एण्ड सी लॉसेस, पीएचईडी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रबंध निदेशक भाटी ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में निदेशक तकनीकी ए.के जागेटिया, मुख्य लेखा नियंत्रक एस.एम. माथुर, एम.के. गोयल, सचिव प्रशासन एन.एल. राठी, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, प्रशांत पंवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ