Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना : अजमेर जिले में एक दिन में हुआ 33 हजार से अधिक का टीकाकरण

जिले की 93 प्रतिशत पात्र आबादी को लगा है प्रथम टीका

79 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लगा द्वितीय टीका

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर जिले में शनिवार को 33 हजार से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए। अब तक 32 लाख से अधिक टीके लगाने से जिले की 93 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को प्रथम तथा 79 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान सुबह से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे। जिले में अब तक 32 लाख 30 हजार 825 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धी हैं। अब तक 18 लाख 3 हजार 620 को टीके की प्रथम खुराक दी जा चुकी है।  यह जिले की टीके लगाने के लिए पात्र जनसंख्या का 93 प्रतिशत है। इसी प्रकार द्वितीय खुराक 14 लाख 27 हजार 205 व्यक्तियों को लगाई गई है। यह आंकड़ा पात्र जनसंख्या का 79.13 प्रतिशत है। शनिवार को 33 हजार 822 व्यक्तियों के टीके लगाए गए।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 26 लाख एक हजार 841 से अधिक व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा 6 लाख 28 हजार 984 व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण में 16 लाख 29 हजार 856 पुरूष तथा 16 लाख 323 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 लाख 43 हजार 127 व्यक्ति, 45 वर्ष से 60 वर्ष के 7 लाख 40 हजार 140 तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 19 लाख 47 हजार 558 से अधिक व्यक्ति शामिल हैं।

जिला कलेक्टर ने की टीके लगाने की अपील


जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिलेवासियों से कोरोना के टीके लगाने के संबंध में अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमणाें का बढ़ना चिन्ता का विषय है। कोरोना से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराक लेना आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वयं तथा परिवार के लिए घातक हो सकती है। अपनी तथा अपनों की जान बचाने के लिए सभी को टीका लगवाना चाहिए। टीके की दोनों खुराक लेने से व्यक्ति संक्रमण की आशंका से बच सकता है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ