अजमेर (AJMER MUSKAN)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जयपुर में महंगाई के विरोध में आयोजित महारैली में पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में 1000 से अधिक कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
महारैली में पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में 10 बसे एवं 40 छोटी गाड़ियों में एक हजार कांग्रेसियों ने रैली में भाग लेने के लिए अजमेर क्लब चौराहे से प्रस्थान किया।
महारैली में डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव और पार्षद नोरत गुर्जर, कुलदीप कपूर, फखरे मोइन, महासचिव रमेश सैनानी, पार्षद सर्वेश पारीक, पार्षद खुशाल कोमल, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा, पार्षद नकुल खण्डेलवाल, मनोनीत पार्षद हेमंत जोधा कपिल सारस्वत नितिन जैन पूर्व पार्षद चंद्रशेखर बलोटिया, अरविन्द धोलखेड़िया, ईश्वर टहलयानी, पुसालाल भड़ाना, विश्वेश पारीक, पार्षद आरिफ खान, रमेश गुर्जर, निर्मल पारीक, पंकज छोटवानी, नरेश सैन, सहित हजारों कांग्रेसियों ने रैली में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ