अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजयमेरु प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का गुरुवार को वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित क्लब के भवन में आयोजित कार्यक्रम मेें अभिनंदन किया।
प्रेस क्लब में वरिष्ठ सदस्य रामचन्द विजरानी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा की अजमेर शहर के विकास में हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। महासचिव रमेश लालवानी ने अजमेर शहर के विकास में अनेक पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि सभी को मिलकर अजमेर के विकास में गैर राजनीतिक रूप से प्रयास करने से अजमेर को वास्तविक स्मार्ट सिटी का रूप दिया जा सकता है।
महासंघ के उपाध्यक्ष और डिग्गी प्लाजा बाजार ऐसोसिएशन के महासचिव रमेश चेलानी ने कहा कि अजयमेरू प्रेस क्लब के सदस्यों को भी अजमेर स्मार्ट सिटी के विकास में अपना दखल देकर विकास को पूर्ण गति से उचित प्रकार से करवाने की भूमिका अदा करनी होगी। महासंघ ने शहर की सड़कों को चौड़ा करवाकर उनके सौदर्यीकरण की बात की और अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की दुर्दशा पर चिन्ता जताई और ऐलिवेटेड रोड के कार्य को शीध्र पूर्ण करवाने सहित अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर अजयमेरू प्रेस क्लब के छठी बार चुने गये अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विक्रम बेदी, महासचिव राजेन्द्र गुंजल, सचिव राजकुमार पारीक, कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल सलाम कुरेशी, रतन लाल बाकोलिया का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, साफा पहनाकर और साहित्य प्रदान कर अभिनंदन किया। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने महासंघ के पदाधिकारियों और अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास में शीध्र ही अजयमेरू प्रेस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्याे हेतु एवं विकास के लिए प्रयास प्रारम्भ किये जायेंगें। कार्यक्रम का संचालन महासचिव रमेश लालवानी ने किया, धन्यवाद प्रताप सिंह सनकत ने ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ