Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव अधिकार व सूचना का अधिकार विशेषज्ञ त्रिपाठी का अभिनंदन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के तत्वावधान में मानव अधिकारों के लिए कार्य करने वाले और सूचना का अधिकार अधिनियम के विशेषज्ञ पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज के राजस्थान प्रदेश के उपाध्यक्ष और सिटीजन्स काउंसिल अजमेर के संस्थापक सदस्य 84 वर्षीय डी.एल त्रिपाठी को निःशुल्क राजकीय सेवाओ और अन्य मामलो में निःशुल्क सेवाऐ प्रदान करने के उपलक्ष में सम्मानित किये गया। 

इस अवसर पर ईसाई समुदाय की पीयूसीएल की और जन सेवा समिति की उपाध्यक्ष सिस्टर कैरोल गीता ने कहा कि डी.एल त्रिपाठी मानव सेवा के लिए और सूचना का अधिकार अधिनियम के साथ राजकीय मामलो के विशषेज्ञ होकर निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते है। जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव व पीयूसीएल अजमेर इकाई के उपाध्यक्ष रमेश लालवानी ने बताया कि एडवोकेट डी.एल.त्रिपाठी मानवता की प्रतिमूर्ति है जिन्होने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 को लागू करवाने में अरूणा राॅय के आन्दोलनो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इनकी निःस्वार्थ और महत्वपूर्ण सेवाओं के कारण मोतियो की माला पहनाकर, साफा पहनाकर, शाॅल पहनाकर और साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर हाजी इफतेकार,रमेश लालवानी, डॉ.अनन्त भटनागर, ओ.पी.र. सिस्टर कैरोल गीता, डॉ.सुरेश अग्रवाल, करूणा सहित अन्य उपस्थित थे। रमेश लालवानी ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम से सम्बंधित मामलो किसी भी विभाग की सेवाओं, पेन्शन, अनुकम्पा नियुक्ति आदि के लिए निःशुल्क सहायता हेतु समपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ