Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज के परंपरागत रीति-रिवाजों से ही झलकती है सभ्यता व संस्कृति : नागवानी

पूज्य सिन्धी पंचायत व जयपुर मालवीय नगर के प्रमुख की राजावीर दरबार में गोष्ठी  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जयपुर मालवीय नगर के प्रमुखो और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के प्रमुखो की बुधवार को आशा गंज मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर दरबार में संयुक्त वैचारिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर मालवीय नगर के प्रमुख मुखी मिर्चूमल नागवानी ने कहा कि सिन्धी सभ्यता और संस्कृति की पहचान परम्परागत रीति-रिवाजों और रस्मो को अपनाने से ही झलकती है। नागवानी ने कहा कि हमें चाहिये कि हमारे पूर्वजो की मान्यताओं के अनुसार सनातन धर्म के अनुसार ही रीति रिवाज अपनाते हुए अपनी युवा पीढि को इसकी जानकारी प्रदान करें । 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा सिन्धी समाज के संतों महापुरुषों, कलाकारो, गीतकारो, साहित्यकारो सहित प्रमुख लोगो को उनकी जयंती और स्मृति दिवस पर नमन किया जाता हैं। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संरक्षक राजावीर साहिब दरबार के महंत टहलगिरी गोस्वामी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा सिन्धी सभ्यता, संस्कृति, भाषा लिपि के विकास में राजावीर दरबार को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भक्तियाणी रेखा गोस्वामी ने महिलाओ को सिन्धी समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करने में आगे आने और अपने अपने स्तर पर महिलाओ और युवतियो को सिन्धी सभ्यता और संस्कृति को अपनाने में और अधिक रूचित दिखाने की अपील की। महंत टहलगिरी गोसवामी, मिर्चूमल नागवानी, राजकुमार, नारायणदास, रमेश लालवानी, राहुल नागवानी का राजावीर दरबार के प्रकाश गोस्वामी द्वारा माल्यार्पण कर, पख्खर पहनाकर और प्रसाद प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। महिला मंडल की भक्तियाणी रेखा गोस्वामी, ज्योति, भाविका आदि का महिला मंडल द्वारा शाॅल पहनाकर और माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। धन्यवाद रमेश लालवानी ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ