Ticker

6/recent/ticker-posts

तिब्बत और भारत के नागरिक मिलकर करेंगे मानव अधिकारों की रक्षा : चो ग्याल्तसेन


मानव अधिकार मिशन संस्था की मानव अधिकारो के संयुक्त प्रयास की मीटिंग 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर में अधिकार मिशन के पदाधिकारियों और तिब्बत के निवासियों की मानव अधिकारों की रक्षा के लिए संयुक्त मीटिंग और गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिब्बत निवासियों के अध्यक्ष चो ग्याल्तसेन ने कहा कि दोनो देशो के लोगो के मानव अधिकारों की संयुक्त रूप से रक्षा का प्रयास मिलकर किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर मिशन के उपाध्यक्ष वीपी सिंह, रमेश लालवानी, अशोक सोनी, भूपेन्द्र नेगी, तरूण वर्मा, लोकेश सैनी, धीरज गुर्जर एवं अन्य द्वारा तिब्बत के दल के अण्यक्ष चो ग्याल्तसेन, केलसंग, पालमो, ताशी, तेरिंग फुन्तसोग, थुपतेन, तेरिंग वांगमो, ताशी तोपग्याल, शारेप लेडियो, तेन्जिंन क्योजोम, केलसंग डोलमा सहित अन्य का अभिनंदन किया और तिब्ब्त के दल ने भारती मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों का माला दुपटटा पहनाकर अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने करते हुए बताया कि तिब्बत भी चीन की गतिविधियों से पीड़ित है। तरूण वर्मा और कार्यक्रम संयोजक अशोक सोनी ने भारत सरकार से मांग की है कि सेना की किसी बटालियन का नाम रावत रेजीमेन्ट रखें। धीरज गुर्जर ने देश भक्ति गीत सुनाया। कार्यक्रम के अन्त में दोनो देशो के शहीदो को कैंडल, अगरबती जलगकर, पुष्पांजली और दो मिनट का मौन धारण करके नमन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ