Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लिखा पोस्टकार्ड


सड़क सुरक्षा के लिए पोस्टकार्ड पर संदेश लिखकर संकल्प लेने के लिए किया आह्रवान


परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल पर लिखा पत्र, चलाया व्हीकल सिमुलेटर

जयपुर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्टकार्ड पर प्रदेशवासियों के नाम सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का संदेश लिखा। राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल का अवलोकन करते हुए पोस्टकार्ड पर अपनी भावना लिखी। उन्होंने कार्ड पर लिखा—'हर जीवन अनमोल, इसलिए आमजन सड़क सुरक्षा नियमों की पालना का संकल्प लें।'

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की स्टॉल पर व्हीकल सिमुलेटर पर स्वयं ड्राइविंग कर लाइसेंस तकनीक की जानकारी ली। गहलोत के सामने आपातकालीन स्थिति और कार्डियक अरेस्ट के समय दी जाने वाली सीपीआर तकनीक और दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार प्रक्रिया और पोस मशीन के जरिये होनी वाली ई-चालान पद्धति का प्रर्दशन किया गया।  

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर ​परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला, प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार उपस्थित रहे। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी ने मुख्यमंत्री को विभागीय नवाचारों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के बारे में बताया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ