Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना : प्रशिक्षण एवं इन्टर्नशिप अनिवार्य, 17 तक देनी होगी इच्छुकता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले को प्रशिक्षण एवं इन्टर्नशिप करनी अनिवार्य होगी।।

रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक  धर्मपाल मीना ने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2021 के तहत बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लाभार्थियों के लिए राजस्थान राज्य आजीविका विकास निगम से तीन माह का कौशल प्रशिक्षण एवं इसके पश्चात राजकीय कार्यालय में चार घण्टे प्रतिदिन की इण्टर्नशिप को अनिवार्य किया गया है। व्यावसायिक योग्यता अथवा डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण से छूट दी गई है। विभागीय वेबसाईट एम्पलॉइमेन्ट लाइवलीहुड राजस्थान पर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे समस्त आशार्थियों को ई-मेल पर नवीन दिशा निर्देशों तथा सहमति पत्र की जानकारी भिजवाई गई है। राजकीय कार्यालय में प्रतिदिन इण्टर्नशिप करने के इच्छुक व्यावसायिक योग्यता एवं डिग्री वाले आशार्थियों को अपनी इच्छुकता दर्ज करवानी होगी। इसके लिए 17 दिसंबर तक रोजगार कार्यालय के ई-मेल empajmer@gmail.com पर अपनी व्यावसायिक शिक्षा प्रमाण पत्र की डिग्री एवं अंकतालिका की प्रति मय इण्टर्नशिप सहमति प्रमाण पत्र के भिजवानी होगी। आशार्थियों को यह अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। आशार्थी द्वारा इन्टर्नशिप के लिए अपनी इच्छुकता दर्ज नहीं करवाने की स्थिति में उनका नाम प्रशिक्षण के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम को भिजवा दिया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत पात्र एवं इच्छुकता दर्ज करवाने वाले आशार्थियों को एक जनवरी 2022 से राजकीय कार्यालयों में इण्टर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत नवीन दरों पर देय बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ