Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास से मनाया श्री राणीसती दादी का विवाहोत्सव


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर श्री श्री 1008 राणीसती दादी झूझूंनु वाली का विवाहोत्सव सुमन गोयल के निवास स्थान सिविल लाईन्स अजमेर में धूमधाम से आयोजित किया गया।

दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि दादी परिवार महिला मंडल द्वारा इस उत्सव में आने वाली सभी महिलाओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।  श्री राणीसती दादीजी का विवाहोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शादी ब्याह में होने वाली सारी रस्मों को पूर्ण किया तथा सर्वप्रथम दादीजी का स्वागत ढोल धमाको के साथ किया गया, हल्दी लगाई साथ हल्दी में गाये जाने वाले गीत गाये गये। मेहन्दी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मेहन्दी के गीत गाये एवं महिलाओं द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। दादीजी का 16 श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजाया गया, तनधन जी बारात लेकर आये और दादीजी की विदाई हुई।

भजन गायिका मंजू शर्मा द्वारा दादीजी के भजनों की भी मधुर प्रस्तुति दी गई। साथ ही दादीजी का चूदंड़ी उत्सव भी मनाया गया। गोयल परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी हेतु आमंत्रित किया गया। पाठ में कोविड-19 की सरकार आदेशानुसार पूर्ण पालना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ